आज के मुख्य समाचार

02-May-2024 9:55:24 pm
Posted Date

अनियंत्रित कार ने चार लोगो को रौंदा दो की घटना स्थल पर मौत

श्रीवस्ती ।  जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट अंतर्गत गिरंट बाजार में बुधवार देर रात बदला चौराहा से गिरंट बाजार आ रही तेज रफ्तार कार ने कुत्ते से टकास गई जिससे संतुलन बिगड गया और घर के सामने तख्त पर बैठे लोगों से जाकर भिड गई। जिसमें 45 वर्षीय मुसाहिब अली पुत्र फारूक और 60 वर्षीय निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल हक को घसीटते हुए दीवार से जाकर टक्कर मारते हुए सडक पर जाकर पलट गई। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ में बैठे 50 वर्षीय रसीद पुत्र अब्दुल हक और काजी मौलाना 40वर्षीय मोहम्मद हुसैन पुत्र शब्बीर अली निवासी इमलिया करनपुर जो मुसाहिब अली के घर आए थे ठोकर लगने से दोनों लोगों घायल हो गये मृतक मुसाहिब अली पुत्र फारूक और मृतक निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल हक के साथ ही जिला अस्पताल ले गए जबकि रसीद, काजी मौलाना मोहम्मद हुसैन घायल को जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया जहां दोनों को बहराइच रिफर कर दिया गया। काजी मौलाना मोहम्मद हुसैन के पैर में और रसीद के पैर में गंभीर रूप से कुचल दिया था। जिसमें कारी मोहम्मद हुसैन को बहराइच अस्पताल में रोककर इलाज चल रहा है जबकि रसीद को लखनऊ रिफर कर दिया गया। रात्रि में कार चालक संतोष कुमार वर्मा पुत्र पुत्तन वर्मा निवासी हरदत्त नगर गिरंट के बरगदही गांव को घटना के बाद भागते हुए 112नंबर पुलिस ने अपने हिरासत में लिया कार में सवार संदीप वर्मा पुत्र रामसूरत वर्मा को भी मौके पर पकड लिया जबकि अन्य कार सवार भागने में कामयाब रहे। घटना स्थल पर सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा ने चौकी इंचार्ज हरदत्त नगर गिरंट नदीम खान के मृतक के घर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए रोते बिलखते परिवार को संतावना दी। घटना में कारी मोहम्मद हुसैन की मोटरसाइकिल साइकिल चकनाचूर हो गई। दोनों मृतकों को बहराइच अस्पताल में पीएम के लिए रोक लिया गया। वहीं घटना की जानकारी लेखपाल सुनील कुमार मिश्रा को हुई तो वह भी मृतक मुसाहिब अली पुत्र फारूक और मृतक निजामुद्दीन के घर पहुंचे। पुलिस वाहन को थाने पर ले आई है घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया भी पहुंचे।

 

Share On WhatsApp