छत्तीसगढ़

02-May-2024 9:42:58 pm
Posted Date

दिव्यांग जनों ने रैली निकाल 7 मई को मतदान के लिए किया आव्हान

  • समाज कल्याण विभाग के संयोजन में स्वयंसेवी संगठनों ने दर्शायी सहभागिता

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं समाज कल्याण विभाग के संयोजन में मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांग एवं वृद्ध जनों की सहभागिता में रायगढ़ बाल सदन, दुर्गा मंदिर परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
1 मई को समाज कल्याण विभाग एवं स्वयंसेवी संगठन, मान्यता प्राप्त संचालित संस्थाओं के द्वारा मतदाता जन जागरुकता स्वीप रैली गौशाला चौक से होकर घड़ी चौक, सत्तीगुड़ी चौक होते हुए स्टेशन चौक पहुँची जहां चक्रधर बाल सदन के बालिकाओं के द्वारा ‘मै भारत हूँ भारत है मुझमें’ गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। रैली में आशा निकेतन वृद्ध आश्रम के वृद्धजन शामिल हुए साथ ही रैली में शामिल दिव्यांग जनों ने जनसामान्य से आह्वान किया कि जब हम ऐसी स्थिति में मतदान करने जा सकते हैं तो आप क्यो नहीं। रैली के दौरान जहां मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक नारा व 7 मई को मतदान का अपील आग्रह किया जा रहा था वहीं रैली आगे बढ़ कर गाँधी प्रतिमा पहुंच कर नंदा सरकुलेशन की नेत्र दिव्यांग बालिकाओं द्वारा मतदाता जागरुकता पर आधारित गीत गाया गया। इसके बाद रैली में शामिल वृद्ध जनों का सम्मान शाल एवं श्रीफल दे कर समाज कल्याण के उप संचालक शिवशंकर पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण के साथ किया गया।  रैली में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, स.क.वि.से उग्रसेन पटेल, उन्नायक सेवा समिति के सदस्य गण, नंदा सरकुलेशन के  संचालक सदस्य, रिहेब फाउंडेशन की संचालिका जस्सी फिलिप एवं उनकी टीम, जय बुढ़ी माई सेवा समिति के संचालक सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में समाज कल्याण विभाग के कार्य पालिक प्रमुख कला पथक सुशील सिंह  ने आभार व्यक्त किया।

 

Share On WhatsApp