छत्तीसगढ़

30-Apr-2024 10:46:52 pm
Posted Date

85 वर्षीय बुजुर्ग और दिव्यांग 1 और 3 मई को कर पाएंगे घर बैठे मतदान

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत रायगढ़ और जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र में घर बैठे (होम वोटिंग) डाकमत से मतदान के लिए कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के ऐसे 85 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जिन्होंने घर पर ही मतदान करने के लिए सहमति पत्र का आवेदन भरा है, उन सभी चिन्हित मतदाता के लिए 12 जिला निर्वाचन दल 1 और 3 मई को मतदान कराने के लिए उनके घर के पते पर जाएंगे। रायगढ़ लोकसभा में ऐसे 68 मतदाता हैं, जिनके लिए 9 मतदान दल बनाया गया है। इसी प्रकार जांजगीर चांपा लोकसभा में 15 मतदाता हैं, जिनके लिए 3 मतदान दल बनाया गया है। कलेक्टर ने सभी सहमति पत्र भरने वाले मतदाताओं से अपील किया है कि वे 1 और 3 मई को अपने घर पर रहें ताकि मतदान दल उनके घर आएं तो उनके द्वारा डाकमत के माध्यम से मतदान कार्य किया जा सके। इन मतदान दलों में एक सेक्टर अधिकारी, दो मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक रूट प्रभारी (पटवारी), एक वीडियोग्राफर, एक सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक शामिल है। निर्वाचन दल द्वारा प्रथम विजिट 1 मई को यह कार्य करेंगे और छूटे हुए लोगों के लिए दूसरा विजिट 3 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक करेंगे।

 

Share On WhatsApp