छत्तीसगढ़

26-Apr-2024 8:14:13 pm
Posted Date

चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

गरियाबंद। अन्य राज्य से चुनाव ड्यूटी करने जवान के द्वारा चुनाव ड्यूटी में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर लेने से हडक़ंप हडक़ंप मच गया।ज्ञात हो कि राज्य में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव,महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है।इसी बीच यहां छुरा ब्लाक के पिपरछेड़ी थाना के अंतर्गत ग्राम कूडेरादादर के पोलिंग बूथ में चुनाव ड्यूटी कर रहे जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।जिससे विभाग सहित उस क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।घटना के विषय में थाना प्रभारी पिपरछेड़ी संतोष साहू से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के
लिंगवा राजपुर निवासी 45 वर्षीय शास्त्र पुलिस के प्रधान आरक्षक जवान जियालाल पवार कंपनी अपने चुनाव ड्यूटी में गरियाबंद जिले के ग्राम कूडेरादादार में आया हुआ था।कंपनी के कुछ जवान रिजर्व दल में कैंप पर आराम कर रहे थे,इसी में से एक जवान ने सुबह लगभग दस बजे अपने ही सर्विस रायफल से चुनाव के बीच खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।घटना की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मृतक जवान के शव को जिला अस्पताल लेकर आए जहा पोस्टमार्ट कर मृतक के शव को उसके गृह ग्राम भेजा गया।घटना का ठोस कारण का अब भी पता नहीं चला है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Share On WhatsApp