छत्तीसगढ़

15-Feb-2019 11:14:36 am
Posted Date

कृषि भूमि पर आवासीय कालोनी बनाने का मामला उठा

0-राजस्व मंत्री ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
रायपुर, 15 फरवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में कृषि भूमि को भू माफिया द्वारा किसानों से खरीद कर उस पर आवासीय कालोनी बनाने का मामला उठा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराएंगे। 
प्रश्रकाल में आज सदस्य चन्द्रदेव प्रसाद राय ने अपने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कृषि भूमि के सीमांकन, नामांतरण एवं डायवर्सन के लंबित मामलों के बारे में राजस्व मंत्री से जानकारी मांगी। मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि बिलाईगढ़ व कसडोल में सीमांकन के कुल 20, नामांतरण के 133 एवं डायवर्सन के कुल 94 प्रकरण लंबित है। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जाएगा।  चंद्रदेव प्रसाद राय ने पूरक प्रश्र करते हुए मंत्री को अवगत कराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा गांव है जहां भू माफिया द्वारा किसानों को बहला फुसलाकर उनसे उनकी जमीन हथीया ली है और उक्त जमीन पर आवासीय कालोनी बनाई जा रही है। उन्होंने मंत्री से मांग की कि क्या वे इस मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराएंगे। मंत्री ने कहा कि इस मामले की वे निश्चित जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराएंगे। 

Share On WhatsApp