छत्तीसगढ़

15-Feb-2019 11:04:31 am
Posted Date

बेटियों ने बढ़ाया मान, बनी डीएसपी व डिप्टी कलेक्टर

कोरबा 15 फरवरी । समाज में कुछ नया बदलाव लाने और दूसरों से अलग करने की चाह ही हमें आगे ब?ते रहने प्रेरित करती रहती है। जिले की दो होनहार बेटियों ने भी कुछ कर दिखाने के अपने जुनून व बड़ों की प्रेरणा से वह कर दिखायाए जिसका सपना उन्होंने बचपन में देखा था। एचटीपीपी कॉलोनी की दो होनहार बेटियों ने समाज व देश की सेवा के लिए सिविल सर्विस की राह चुनी और पीएससी.2017 की परीक्षा में सफ लता के झंडे गाडक़र सीमा पात्रे डिप्टी कलेक्टर और व गीतिका साहू डीएसपी के पद पर चुनीं गई हैं।
हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम की इन दो बेटियों ने अपने कॅरियर में मुकाम हासिल किया। डिप्टी कलेक्टर सीमा पात्रे की स्कूलिंग विद्युत गृह स्कूल क्रमांक-दो कोरबा पश्चिम से हुई है। वह गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से बीई पास आउट हैं। पावर कंपनी के कर्मचारी रहे स्वर्गीय आरडी पात्रे की पुत्री सीमा पात्रे अपनी मां पुष्पा पात्रे, भाई राज पात्रे के साथ रहती हैं। सीमा के भाई राज पात्रे रिलायंस इंडस्ट्रीज में सीनियर मैनेजर के पद पर भरूच गुजरात में नियुक्त हैं। पीएससी में चयनित होने से पहले सीमा रेलवे में ट्रेन मैनेजर के रूप में सेवा दे रहीं थीं। विपरीत परिस्थितियों के बीच सीमा पहले प्रयास में ही पीएससी में चयनित हुई हैं। मां के सपने को पूरा करने के लिए डिप्टी कलेक्टर सीमा अब महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। मुख्य अभियंता राजेश वर्मा ने सीमा व गीतिका की सफ लता एवं उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

Share On WhatsApp