छत्तीसगढ़

15-Feb-2019 11:02:20 am
Posted Date

सिटी बस के नहीं चलने से आवाजाही हो रही प्रभावित

महासमुंद, 15 फरवरी ।  सिटी बस समस्या के निवारण हेतु कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया एवं इसके साथ ही  महाविद्यालयों में  हस्ताक्षर अभियान  छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी  लोगों का ध्यान केंद्रित किया जा रहा है पिछले कई वर्षों से सिटी बस ना होने के कारण चार वृहद महाविद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन अनेक समस्या का सामना करना पड़ता है ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले नियमित अनियमित विद्यार्थी प्रतिदिन आर्थिक सामाजिक परिवारिक व शैक्षणिक समस्याओं का सामना करते हैं
छात्र-छात्राओं द्वारा समस्या के निवारण हेतु कई वर्षों से मांग की जा रही है किंतु केवल आश्वासन देकर इस समस्या को टाला जा रहा था इस समस्या के दूर होने पर ना केवल हजारों विद्यार्थियों को लाभ होगा बल्कि ग्रामीण जनता शैक्षणिक संस्थाओं से संबंधित व्यक्तियों एवं जिले के समस्त नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा
सिटी बस समस्या के निवारण हेतु महाविद्यालय में प्रभारी का गठन किया गया है जिनमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में गुप्तेश नामदेव छात्रसंघ अध्यक्ष, दिलीप टंडन छात्रसंघ सचिव एवं शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद से गुंजा मन्नाडे,पूजा जांगडे ,सुमन प्रजापति को प्रभार दिया गया है। 

Share On WhatsApp