छत्तीसगढ़

20-Apr-2024 12:22:14 pm
Posted Date

प्रचार से पहले संबंधित रायगढ़ या जांजगीर एमसीएमसी समिति से लेना होगा विज्ञापन सर्टिफिकेशन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जांजगीर चांपा और रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया। अब उन सभी को अपने प्रचार प्रसार के लिए आडियो वीडियो जरूरी गाने, नारा,विज्ञापन आदि के लिए विज्ञापन सर्टिफिकेट की जरूरत है। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों संबंधित जांजगीर चांपा या रायगढ़ जिला मुख्यालय पर गठित जिला स्तर की मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के समक्ष आवेदन करना होगा। विज्ञापन का प्रारूप पेनड्राइव या डीवीडी में उपलब्ध कराना होगा। यह समिति राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल, टाकीज, रेडियो (निजी एफएम रेडियो सहित), ई-समाचार पत्र, बल्क एस.एम.एम.,वॉइस मैसेज, सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया, वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण के पहले उपरोक्त कमेटी में क्रमशः राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी को अनुमति लेना आवश्यक है। यदि वे अनुमति नहीं लेंगे तो यह निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है।

 

Share On WhatsApp