छत्तीसगढ़

15-Feb-2019 10:59:32 am
Posted Date

कृषि विश्वविद्यालय एवं 16 महाविद्यालयों की मान्यता के लिए पहुंची पीयर रिव्यू टीम

० विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न अधोसंरचनाओं एवं सुविधाओं का लिया जायजा 
रायपुर, 15 फरवरी ।  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तथा उसके अंतर्गत संचालित 16 शासकीय कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की मान्यता हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा गठित आठ सदस्यीय पीयर रिव्यू टीम ने आज यहां इंदिरा गांधी कषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों तथा संस्थानों का मुआयना किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न अधोसंरचनाओं, सुविधाओं, अनुसंधान कार्यों का जायजा लिया। प्रशासनिक भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में कुलपति डॉ. एस.के. पाटील के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने टीम के समक्ष स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण दिया। 
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर तथा उसके अंतर्गत संचालित 16 शासकीय कृषि, उद्यानिकी तथा कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की मान्यता हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा गठित आठ सदस्यीय पीयर रिव्यू टीम 14 फरवरी से 20 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा डॉ. एच.पी. सिंह, पूर्व उप-महानिदेशक, उद्यानिकी, आई.सी.ए.आर. की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय पीयर रिव्यू टीम आज रायपुर पहुंची। टीम में डॉ. आर.एस. जादौन, पूर्व अधिष्ठाता, कृषि व्यवसाय, पंतनगर विश्वविद्यालय (उत्तराखण्ड़), प्रो. एम.एम. अनवर, निदेशक, अन्तर्राष्ट्रीय कृषि प्रोत्साहन संस्थान, हैदराबाद, डॉ. टी.बी.एस. राजपूत, एमिरेटस वैज्ञानिक, जल प्रौद्योगिकी केन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली, डॉ. मुकेश श्रीवास्तव, कुलसचिव, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, डॉ. वी. राजेन्द्रन, अधिष्ठाता, कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, कुमुलूर, त्रिचुरापल्ली, तमिलनाडु और डॉ. वी.एस. कोरिकान्तमठ, पूर्व निदेशक, आई.सी.ए.आर. संकुल गोवा सदस्य के रूप में शामिल हैं। टीम के सदस्य सचिव डॉ. के.पी. त्रिपाठी, प्रमुख वैज्ञानिक, कृषि शिक्षा विभाग, आई.सी.ए.आर., नई दिल्ली हैं। इस दौरान इस दल द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तथा संबंधित महाविद्यालयों में शिक्षण तथा अनुसंधान हेतु उपलब्ध अधोसंरचनाओं, सुविधाओं, गतिविधियों तथा उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा। यह टीम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा मान्यता हेतु निर्धारित मानकों के आधार पर विभिन्न संस्थानों की समीक्षा एवं मूल्यांकन करेगी तथा आई.सी.ए.आर. को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।  
प्रशासनिक भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने पीयर रिव्यू टीम के अध्यक्ष तथा सदस्यों का स्वागत किया। निदेशक शिक्षण डॉ. एम.पी. ठाकुर ने कृषि विश्वविद्यालय तथा विभिन्न महाविद्यालयों में उपलब्ध अधोसंरचनाओं, शैक्षणिक सुविधाओं, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दीं। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालयों में प्रवेश से लेकर अध्ययन-अध्यापन और परीक्षा व्यवस्था के बारे में बताया। एम.आई.एस. प्रभारी डॉ. आर.आर. सक्सेना ने विश्वविद्यालय की प्रबंधन सूचना प्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समूची प्रणाली शत-प्रतिशत ऑनलाईन सिस्टम पर काम कर रही है। विद्यार्थियों का प्रवेश, उनकी फीस का भुगतान, परीक्षा व्यवस्था, वेतन भुगतान, सामग्री क्रय-विक्रय, निविदाएं आदि सारी प्रक्रियाएं ऑनलाईन की जा चुकी है। नेहरू ग्रंथालय के मुख्य ग्रंथपाल डॉ. माधव पाण्डेय ने लायब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों से संबंधित किताबों तथा शोध ग्रंथों का डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है और संपूर्ण सामग्री वेब तथा मोबाईल एप पर उपलब्ध करायी जा चुकी है। 
बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जी.के. श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय तथा विभिन्न महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्रावासों, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, खेल मैदान, ऑडिटोरियम, रीडिंग रूम, स्टूडेन्ट फोरम आदि छात्रोपयोगी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को खेल-कूद, सांस्कृतिक, पाठ्य सहगामी, गतिविधियों के साथ ही एन.एस.एस. और एन.सी.सी. गतिविधियों से भी जोड़ा गया है। संचालक अनुसंधान डॉ. आर.के. बाजपेयी ने कृषि विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक विस्तार डॉ. ए.एल. राठौर ने विश्वविद्यालय तथा विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। 
पीयर रिव्यू टीम द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तथा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों, अनुसंधान प्रक्षेत्रों, प्रयोगशालाओं, अधोसंरचनाओं तथा अन्य सुविधाओं का मुआयना किया गया। उन्होंने छात्रावास ऑडिटोरियम, म्यूजियम, स्पोर्टस कॉम्पलैक्स, लायब्रेरी, डिस्पेंसरी आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति डॉ. एस.के. पाटील सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिकगण उपस्थित थे। पीयर रिव्यू टीम कल 15 फरवरी को कृषि महाविद्यालय, रायपुर तथा स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर का निरीक्षण करेगी। उसके बाद टीम के सदस्य तीन अलग-अलग दल बना कर शेष महाविद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। 

Share On WhatsApp