छत्तीसगढ़

20-Apr-2024 12:27:23 am
Posted Date

विकासखंड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रायगढ़।  नई शिक्षा नीति के तहत आधारभूत संख्यात्मक एवं साक्षरता ज्ञान एफ एलएन के तहत विकासखंड के बच्चों में पढऩे की दक्षता के जांच हेतु विकासखंड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज बीआरसी भवन रायगढ़ में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त चयनित बच्चों के द्वारा भाग लिया गया। यह प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त बच्चों में सबसे शुद्धता एवं तेज गति से पढऩे का पुरस्कार प्राथमिक शाला पटेलपाली कक्षा पांचवी में अध्ययनरत गगन गुप्ता संकुल केंद्र तारकेला, क्लब क्लस्टर कोतरा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार कुमारी जरीना फातिमा प्राथमिक शाला रेगड़ा ने द्वितीय तथा दीपेश चौहान प्राथमिक शाला बेहरापाली, कक्षा तीसरी संकुल केंद्र जामगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 13 संकुलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें से सभी उपस्थित बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान किया गया। विकास खंड स्तरीय इस प्रतियोगिता का संचालन सीएसी राजकमल पटेल संकुल केंद्र तारापुर, स्कोरर सौरभ पटेल सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला औराभाटा एवं निर्णायक खगेश्वर साहू, रविंद्र पटेल प्रधान पाठक रहे। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के शिक्षक, संकुल समन्वयक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बीआरसी मनोज अग्रवाल के द्वारा प्रतियोगिता आयोजन के उद्देश्य तथा आगामी रणनीतियों के संबंध में समस्त उपस्थित जनों को संबोधित किया।

 

Share On WhatsApp