छत्तीसगढ़

15-Feb-2019 10:56:57 am
Posted Date

दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र के लिए विशेष शिविर 20 तक

रायपुर, 15 फरवरी । समाज कल्याण विभाग द्वारा रायपुर जिले के दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यूनिक आई डी) बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर 14 से 20 फरवरी तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 14 फरवरी को कलेक्टोरेट परिसर टाउन हाल में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाया गया। यह शिविर 15 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर धरसींवा में, 18 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर तिल्दा में, 18 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर आरंग एवं 20 फरवरी जनपद पंचायत  कार्यालय परिसर अभनपुर में आयोजित कर  दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाये जाएंगे। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित शिविर में दिव्यांगजन आधार कार्ड, मेडिकल प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाने वाला फोटो, पहचान पत्र व ब्लड गु्रप के साथ उपस्थित हो ताकि मौके पर ही उनके विशिष्ट पहचान पत्र बन सके। ज्ञात हो कि पूर्व में जिन दिव्यांगजनों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। उसे पुन: पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है।

Share On WhatsApp