छत्तीसगढ़

15-Feb-2019 10:55:39 am
Posted Date

छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायें : कलेक्टर

रायपुर, 15 फरवरी । कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. की अध्यक्षता में आज शासकीय दुधाधारी बजरंग महिला स्नातकोश्रर महाविद्यालय रायपुर ट्रस्ट भू-प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने समिति प्रबंधन द्वारा किये गये मांगों पर विचार करते हुए कहा कि छात्राओं के हित में अधिकतम कार्य किए जाएं। महाविद्यालय एवं छात्रावास की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराये ताकि इस महाविद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके। दिव्यांगजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आवश्यक संसाधन मुहैया कराये ताकि उनको किसी प्रकार की कमी महसूस न हो। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं के हित को ध्यान में रख कर महाविद्यालय के अध्यापन कक्षों हेतु 400 नग वूडन चेयर एवं 400 नग वूडन टेबल सेन्ट्रल जेल रायपुर से क्रय करने तथा महाविद्यालय में 03 नग वाटर कूलर क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, महाविद्यालय के प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share On WhatsApp