आज के मुख्य समाचार

18-Apr-2024 3:49:23 am
Posted Date

अमिताभ बच्चन ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से होंगे सम्मानित, संगीत सम्राट ए.आर. रहमान को भी मिलेगा विशेष सम्मान

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को 24 अप्रैल को एक समारोह में ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा, जबकि संगीत सम्राट ए.आर. रहमान को अगले सप्ताह ‘मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार प्रख्यात मंगेशकर परिवार द्वारा पोषित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान, पुणे द्वारा दिया जाता है और यह पुरस्कार बच्चन को उनकी 82 वीं पुण्यतिथि पर संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ दिया जाएगा।
इससे पहले, उद्घाटन पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (2022) को दिया गया था, उसके बाद अनुभवी गायिका आशा भोसले (2023) को दिया गया था।
बच्चन और रहमान के अलावा, विभिन्न श्रेणियों में अन्य प्रमुख पुरस्कार विजेता हैं: वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मराठी नाटक के रूप में ‘ग़ालिब’, जलगांव के एनजीओ दीपस्तंभ फाउंडेशन मनोबल, साहित्यकार मंजिरी फडके, हास्य अभिनेता अशोक सराफ, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, गायक रूप कुमार राठौड़, पत्रकार एस.बी. तोरसेकर, अभिनेता अतुल परचुरे, निर्माता-अभिनेता रणदीप हुडा।
पुरस्कार विजेताओं की सूची की घोषणा भाई-बहन हृदयनाथ मंगेशकर और उषा मंगेशकर ने की, और सम्मान 24 अप्रैल को आशा भोंसले के हाथों दिया जाएगा। प्रतिष्ठित गायिका विभावरी आप्टे-जोशी और उनकी टीम उस शाम लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी, जिसका आयोजन प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।

 

Share On WhatsApp