छत्तीसगढ़

15-Apr-2024 4:37:34 pm
Posted Date

सीएमएचओ ने ली विकासखण्ड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी द्वारा सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में विकासखंड स्तरीय मासिक समीक्षा एवं जिला कार्यालय के आरोग्यम् सभा कक्ष में आज समस्त विकासख्ंाडवार मितानिन समन्वयक व जिला मितानिन समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनीमिया मुक्त भारत, सिकल सेल जाँच, नियमित टीकाकरण, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, एनसीडी, सीएन.ए जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान दो  महिला आर.एच.ओ पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही भी की गई। एनीमिया के लिये किशोर/ किशोरियों तथा गर्भवती महिला का जाँच, सिकल सेल में 20 वर्ष से 40 वर्ष तक के सभी महिलाओं की जाँच, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का शुरूआती 6 महीने तक पता करके एनीमिक होने पर उनके लिये प्रसव होते तक आयरन, सुक्रोज का डोज दिये जाने हेतु निर्देश दिया गया जिससे एनीमिया की कमी से होने वाले गर्भवती महिलाओं की मृत्यु को रोका जा सकें साथ ही उनका विशेष ध्यान देते हुए फालोअप कर एमसीएच अस्पताल/मेडिकल कालेज में रिफर किया जायें तथा टीकाकरण के लिये जन्मजात बच्चे से लेकर 16 साल तक के बच्चों का एक भी टीकाकरण न छूटे, ऐसे समस्त बच्चों का टीकाकरण सेशन के दौरान विशेष ध्यान से टीकाकरण पूर्ण करने हेतु बताया गया तथा व्हीएचएसएनडी सेशन को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहकर पूर्ण करें ऐसा न होने पर उनकी फोटो खींचकर खंड चिकित्सा अधिकारी के पास बताने का निर्देश दिए। सी.एच.ओ/आर.एच.ओ महिला को ब्रेस्ट कैंसर संभावित महिलाओ की जाँच वस्त्र हटाकर गाँठे, गुठलिया जाँच कर पहचान कर मरीज को उच्च संस्था में रिफर करने हेतु निर्देश दिए। शूगर व टी.बी मरीजों का अनिवार्य रूप से एचआईवी टेस्ट करें। सी.एच.ओ/आर.एच.ओ को फील्ड में आर.सी.एच रजिस्टर के साथ सर्वे करने हेतु व एण्ट्री करने के निर्देश दिए।

 

Share On WhatsApp