आज के मुख्य समाचार

15-Feb-2019 10:46:21 am
Posted Date

श्रीनगर से दिल्ली लाए जाएंगे जवानों के शव, दी जाएगी श्रद्धांजलि

नईदिल्ली,15 फरवरी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए जवानों के शव पहले दिल्ली लाए जाएंगे. यहां जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शवों पर फूल चढ़ाए जाएंगे. देश के अमर जवानों के शवों को लाने के लिए इंडियन एयरफोर्स सी-17 ट्रांस्पोर्टर एयरक्राफ्ट हाल ही में हिंडन एयरबेस से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है.
बता दें कि ब्रहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी. ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.
पुलवामा आतंकी हमले पर 9 घंटे के बाद पाकिस्तान सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान ने इस घटना को ‘गंभीर चिंता का विषय’कहा है. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.

श्रीनगर से दिल्ली लाए जाएंगे जवानों के शव, दी जाएगी श्रद्धांजलि के लिए इमेज परिणाम

Share On WhatsApp