छत्तीसगढ़

15-Feb-2019 10:42:28 am
Posted Date

जेटली ने अमेरिका से वापस लौटकर वित्त मंत्री का पदभार संभाला

नईदिल्ली ,15 फरवरी । केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पिछले हफ्ते अमेरिका से लौटकर वित्त मंत्री के रूप में शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है. पुलवामा हमले पर सुरक्षा मामलों को लेकर वह एक मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि पुलवामा हमले में 38 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई थी.
जब जेटली इलाज के लिए अमेरिका गए हुए थे तो उस वक्त रेलमंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया था. उस दौरान बजट भी उन्होंने ही पेश किया था. सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का पता लगने के बाद 13 जनवरी को वह इलाज कराने के लिए अमेरिका निकल गए थे.
बता दें कि 14 मई 2018 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था जिसकी वजह से उन्होंने पिछले साल अप्रैल से ऑफिस आना बंद कर दिया था. सितंबर 2014 में जेटली मोटापे को लेकर भी उनकी सर्जरी की गई थी जो कि लंबे समय तक डायबिटीज़ के कारण होता है.

Share On WhatsApp