छत्तीसगढ़

13-Apr-2024 6:10:05 am
Posted Date

सीएमएचओ डॉ. चंद्रवंशी ने एनटीपीसी लारा अस्पताल में वेक्सीनेशन यूनिट का किया शुभारंभ

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के दिशा-निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने आज विकासखंड पुसौर के एन.टी.पी.सी लारा अस्पताल में वेक्सीनेशन यूनिट का शुभारंभ किया। जिसमें प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को टीकाकरण सतत् किये जाने तथा एनसीडी स्क्रीनिंग, एचआईवी जांच, सिकलसेल जाँच के साथ ही प्रत्येक माह में एक बार नेत्र जांच हेतु शिविर आयोजन करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में नेत्र परीक्षण के दौरान पाये गये मोतियाबिंद मरीजों को जिला अस्पताल में निर्धारित दिवस पर भेजने हेतु परामर्श दिए। साथ ही अदानी पावर लिमिटेड रायगढ़ औद्योगिक संस्थान में कर्मचारियों एवं ड्राईवर, लेबर, ट्रक ड्राईवरों का एचआईवी, हेपेटाईटिस बी, सी.सिफलिस, टी.बी.स्क्रीनिंग जाँच हेतु विशेष जाँच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 1000 जाँच का लक्ष्य में से 300 जाँच किया गया है। उसे शत-प्रतिशत जाँच पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।  

 

Share On WhatsApp