छत्तीसगढ़

13-Apr-2024 6:05:46 am
Posted Date

अगले 24 घंटे में मध्यम बारिश होने व आंधी-तूफान चलने की भी संभावना

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में कई स्थानों पर मघ्यम वर्षा और आंधी-तूफान चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। 
बता दें कि प्रदेश में द्रोणिका और चक्रीय चक्रवाती घेरे की वजह से लगातार बदली, बारिश और आंधी तूफ ान की स्थिति बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। लगातार नमी की वजह से राज्य के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज किया गया है। रायपुर में 10 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर कई स्थानों में मध्यम वर्षा और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट भी जारी किया है बता दें कि राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह भी हल्की बौछार पड़ी थी। हालांकि दोपहर तक  मौसम साफ हो गया और आसमान में छाये बदल छट गये। वहीं मौसम विज्ञानीकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों इसी प्रकार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी।

 

Share On WhatsApp