आज के मुख्य समाचार

11-Apr-2024 4:44:44 am
Posted Date

केडिया कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस मुरूम खदान में गिरी 14 की मौत

0-घायलों को इलाज के लिए दुर्ग एवं एम्स हॉस्पिटल रायपुर में किया गया रेफर 

दुर्ग।  मंगलवार रात केडिया डिस्टलरी से स्टाफ  को लेकर निकली बस 50 फि ट गहरे खाई में गिर गई। हादसे में 14 लोगो की मौत हो गई है। वहीं घायलों का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दु:ख जताया है। वहीं रात में ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं प्रशासन ने भी मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश जारी किया है।  जिले में मंगलवार रात को कर्मचारियों से भरी एक बस 50 फु ट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 14 कर्मचारियों की मौत हो गई है। मृत व्यक्तियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। जबकि 16 लोग घायल हैं। इनमें 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में तीन महिलाएं भी बताई जा रही हैं। सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत अभियान शुरू किया। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। सीएम विष्णु देव साय ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। दुर्ग शहर के पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने कहा कि दुर्घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुई। कर्मचारी केडिया डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारी बताए जाते हैं। ये कर्मचारी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। केडिया डिस्टलरी की ओर से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। चूंकि हादसे में कई घायलों की हालत नाजुक है इसलिए मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां मुरुम की खदाने हैं। कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि बस में लाइट नहीं जल रही थी। इसी वजह से यह स्लिप होकर खाई में गिर गई। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने रायपुर एम्स पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना। दुर्ग की कलेक्टर ने भी हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटना में मृतकों के नाम जिला प्रशासन द्वारा पुष्टि किए गए हैं, उनमें उमा पटेल पिता मदन भाई पटेल सेक्टर 2 भिलाई, सत्यनिशा पति अभय रामनगर, पुष्पा देवी पति फूल चरण पटेल भिलाई 3, परमांद तिवारी, कौशल्या बाई निषाद,  सत्यराम नारायण, राजू ठाकुर,  त्रिभुवन पाण्डेय, मनोज ध्रुव, मिक्कू भाई पटेल, कृष्णों, कमलेश देशलहरे सेक्टर4, शांति बाई देवांगन एवं बस ड्राइवर गुरमीत सिंह शामिल हैंं। 
मुख्यमंत्री ने खदान बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 दस लाख रूपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की
कुम्हारी में बीती रात हुए बस दुर्घटना के घायलों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एम्स पहुंचे. केडिया डिस्टलरी के घायल कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना, इसके साथ ही बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स प्रबंधन को निर्देशित किया. 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना होते ही प्रशासन-शासन की टीम मौके पर रात से मौजूद रही. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कल रात में ही एम्स पहुंच चुके थे. प्रधानमंत्री राज्यपाल ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है. बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स को निर्देशित किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी ने मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा राशि की घोषणा की है. साथ ही साथ मृतक के परिवार में से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. घायलों के बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार खर्च वहन करेगी. उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच की घोषणा की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो कोई भी दोषी होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा. इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा। 
एम्स के डायरेक्टर अशोक जिंदल ने बताया कि कुम्हारी हादसे में घायल 10 मरीज भर्ती हैं. दो की हालत गंभीर है. एक पेशेंट के मस्तिष्क में चोट लगने के कारण काफी सीरियस है. चार को आज डिस्चार्ज किया जा सकता है. माइनर सर्जरी के बाद दो-चार दिन में सबको डिस्चार्ज किया जाएगा. एम्स की पूरी टीम घायलों के उपचार में लगी है.

 

Share On WhatsApp