छत्तीसगढ़

09-Apr-2024 4:00:12 am
Posted Date

सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगी जंगल सफारी की सैर

0-गर्मी को देखते हुए सैर-सपाटे का टाइम बदला 
रायपुर। भीषण गर्मी और वन्यप्राणियों को इससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए जंगल सफारी के समय में बदलाव किया गया है। जंगल सफारी आने वाले पर्यटक अब सुबह 7 बजे से सफारी का आनंद ले सकेंगे। पहले जंगल सफारी खुलने का समय सुबह 9.30 बजे से था। वहीं अब सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा (7 बजे) और शाम 4 बजे तक लोग जंगल सफारी घूम पाएंगे। नया रायपुर स्थित नंदनवन जू और सफारी में मैमल्स और रेप्टाइल्स सहित कुल 37 वन्यजीव प्रज़ातियों का खूबसूरत आशियाना है। जंगल सफारी सफारी के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर में बताया कि नंदनवन जंगल सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जंगल सफारी प्रबंधन ने वन्य जीव संरक्षण और पर्यटन विकास में प्रयास किए जा रहे हैं।
नवा रायपुर के जंगल सफारी घूमने के लिए नॉन एसी बस का किराया 100 रुपए है। 12 वर्ष के बच्चों का किराया 25 रुपए है। एसी बस में सफर करने का किराया 150 रुपए है। 12 साल तक के बच्चों का किराया भी 50 रुपए है। जू में 12 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री फ्री है।

 

Share On WhatsApp