छत्तीसगढ़

07-Apr-2024 4:46:32 pm
Posted Date

फर्जी तरीके से दी 51 को नौकरी

राजनांदगांव-रायपुर।  जिला सहकारी बैंक में कांग्रेस शासन काल में फर्जी तरीके से नियमों को ताक पर रखकर की गई भर्ती का मामला विधानसभा में उठते ही कार्रवाई शुरू हो गई है। इसकी जांच के बाद  रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी आधा दर्जन अधिकारियों की टीम जिला सहकारी बैंक में पहुंची थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ध्यानार्कषण में एक प्रश्न लगाया था जिसमें राजनंदगांव जिला सहकारी बैंक में 51 विभिन्न पदों पर फर्जी तरीके से नियुक्तिया की गई थी जिसके बाद सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने जांच के आदेश दिया था। इन लोगों की नियुक्तियां शासन आदेश या नियमानुसार नियुक्ति नहीं की गई।
इस पूरे मामले में पैसे के लेन-देन का मामला भी सामने आ रहा है। वहीं रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग के नियम के तहत आधा दर्जन से अधिक रजिस्ट्रार के नेतृत्व में जांच की जा रही है। मामला अगर फर्जी नियुक्ती प्रथम दृष्टि फर्जी पाया गया जिसके चलते 51 दैनिक वेतन भोगी की सेवाएं पहले ही समाप्त कर दी गई है। वहीं आने वाले समय में जिनकी भी भूमिका दिखाई देगी उनके खिलाफ  कार्रवाई भी की जा सकती है।
 

 

Share On WhatsApp