छत्तीसगढ़

05-Apr-2024 5:56:51 pm
Posted Date

चलित थाना : ग्राम पड़िगांव के चलित थाना में थाना प्रभारी तमनार ने रहवासियों को किया साइबर क्राइम से सचेत

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा समय-समय पर थानाक्षेत्र के गांवों में चलित थाना, पुलिस जन चौपाल जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  इसी क्रम में दिनांक 04/04/2024 को थाना प्रभारी के नेतृत्व में तमनार पुलिस टीम द्वारा ग्राम पडिगांव में चलित थाना लगाया गया। निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर ने रहवासियों से क्षेत्र की समस्याएं की जानकारी लेकर गांव के झगडेलू एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी ली गई। थाना प्रभारी ने आपस में मिल जुलकर रहने और झगड़ा विवाद से दूर रहने की  ग्रामीणों को समझाइश दिया गया तथा ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिये प्रेरित किये। चलित थाना में उपस्थित महिलाओं को थाना प्रभारी द्वारा ऑनलाइन फ्राड से सचेत करते हुये बताये कि लोग अंजान कॉल से सबसे अधिक ठगे जा रहे हैं। अज्ञात व्यक्तियों के कॉल पर निजी जानकारी विशेष कर बैंक के डिटेल, ATM पिन, OTP की जानकारी बिल्कुल ना दें। अंजान कॉल से आये लुभावन स्कीम या डराने-धमकाने बातों पर विश्वास ना करें , पुलिस को सूचना दें। जागरूक रहकर फ्राड से बचा जा सकता है। चलित थाना में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, एएसआई नरसिंह नाथ यादव आरक्षक अनुप मिंज, ग्राम पडिगांव के काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp