छत्तीसगढ़

05-Apr-2024 5:56:35 pm
Posted Date

कनकबीरा,गोबरसिंघा और सुखापाली में किया गया दिव्यांग सियान मतदाता कार्यक्रम

7 मई भूल न जाना, मतदाता का फर्ज निभाना नारा से गूंजा कार्यक्रम स्थल
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोक सभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर मतदाता जागरूकता (स्वीप) नोडल अधिकारी एवं परियोजना निदेशक (पंचायत) हरिशंकर चौहान के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले में सियान-दिव्यांग मतदाता जागरूकता चलाया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग अधिकारी विनय तिवारी एवं सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में बरमकेला जनपद के ग्राम पंचायत गोबरसिंघा और सुखापाली में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनो के लिए स्वीप-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कनकबीरा में दिव्यांग सियान मतदाताओं ने बनाई स्वीप मानव श्रृंखला
समाज कल्याण विभाग अधिकारी विनय तिवारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल के नेतृत्व में सारंगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत कनकबीरा में सियान और दिव्यांग मतदाता के लिए स्वीप मानव श्रृंखला बना कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इन सभी कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया गया। उपस्थित मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं जैसे दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओ के लिए विशेष रुप से मतदान केंद्र में रैंप, व्हीलचेयर, पेयजल, छाया, शौचालय आदि के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाताओं का तिलक लगाकर तथा श्रीफल भेंटकर आत्मिक सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा 7 मई भूल न जाना, मतदाता का फर्ज निभाना और लोकतंत्र में भागीदारी ,मतदान हमारी जिम्मेदारी नारा का उदघोष किया गया। इस कार्यक्रम में सहभागी समस्त वृद्धजन, दिव्यांगजन, अधिकारी, कर्मचारी सहित उपस्थित ग्रामवासियों को आगामी निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ संकल्प दिलाई गई। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में जनपद पंचायत के समाज शिक्षा संगठक सुरेश राठिया, ब्लॉक समन्वयक (एनआरएलएम) संदीप तंबोली, चिकित्सा अधिकारी पीएचसी कनकबीरा, पंचायत सचिव कनकबीरा, सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र कनकबीरा, सालर, गोबरसिंघा, सुखापाली आदि के बिहान समूह की महिला सदस्य एवम् पेंशन तकनीकी सहायक आनंद रात्रे, अनिल कुर्रे, पेंशन तकनीकी सहायक जय महंत की विशेष सहभागिता रही।

 

Share On WhatsApp