छत्तीसगढ़

05-Apr-2024 1:09:51 am
Posted Date

मोटर पंप, केबल वायर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकलल जब्त

रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए मोटर पंप चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 2 मार्च 2024 को थाना खरसिया में मोटर पंप चोरी की रिपोर्ट कृष्ण मुरारी यादव (उम्र 54 वर्ष) निवासी ग्राम तिउर द्वारा उसके खेत में बने कमरा अंदर सिंचाई के लिए लगे एचपी कंपनी के मोटर पंप, वायर और बिजली पैनल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद किया गया। थाना प्रभारी खरसिया एवं प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में माल मुल्जिम दौरान आज ग्राम तिउर के संदिग्ध व्यक्तियों को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया जिनसे दो चोरियों का खुलासा हुआ है। पंप चोरी में शामिल आरोपी (1) नरेश गबेल उर्फ ननकी पिता रामकुमार गबेल उम्र 28 साल, (2) किशोर गबेल पिता मनमोहन सिंह गबेल उम्र 23 साल (3) राकेश कुमार सिदार पिता लक्ष्मी नारायण सिदार उम्र 19 साल तीनों निवासी ग्राम तिरूर थाना खरसिया ने पूछताछ पर मोटर सायकल का उपयोग कर 29 फरवरी की रात्रि ग्राम तिउर में खेत के कमरा से मोटर पंप, 200 मीटर वायर और बिजली पैनल कीमती करीब 16,000 रुपए को चोरी करना बताया आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी की मसरूका तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल सीजी 12 बीएच 3933 कीमती 70,000 रुपए की जप्ती की गई है। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरसिया एवं प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, प्रधान आरक्षक बीरछ सांडे, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी एवं हमराह स्टाफ की माल मुल्जिम पतासाजी में अहम भूमिका रही है।

 

Share On WhatsApp