छत्तीसगढ़

04-Apr-2024 2:09:55 am
Posted Date

विभागीय नियम अनुसार आवेदन का निराकरण करें-कलेक्टर धर्मेश साहू

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों के प्रगति के संबंध में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में साहू ने सभी विभागों से प्राप्त आवेदनों, शिकायतों, मांग आदि के संबंध में एक-एक कर सभी का निराकरण के लिए अधिकारियों से किए गए कार्यवाही से आमने-सामने बातचीत किया। बैठक में जिले के हितग्राही पेंशन, सड़क निर्माण के दौरान वृक्ष कटाई का मुआवजा, राजस्व के नामांतरण, सीमांकन, व्यवस्थापन, किसानों का केवायसी, केसीसी, खनिज उत्खनन और शिकायत, स्वास्थ्य अंतर्गत सिकलसेल, न्यायालय प्रकरण आदि के संबंध मे ंविस्तार से चर्चा किया गया।
कलेक्टर साहू ने कहा कि किसी भी विभाग में मांग, शिकायत, आवेदन प्राप्त होता है तो उसे विभागीय नियम अनुसार उनका निराकरण करें। साहू ने सड़क दुर्घटना के एक प्रकरण में तहसीलदार पूनम तिवारी को कहा कि प्रकरण की क्या स्थिति है। इसके साथ ही सरिया के एक सड़क दुर्घटना के मुआवजा के संबंध में कलेक्टर ने तहसीलदार शनि पैकरा से उस प्रकरण के स्थिति के संबध्ंा में जानकारी लिया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार सहायता देना है ही। इसके साथ ही उनके परिजनों को वाहन दुर्घटना बीमा क्लेम की राशि के लिए कोर्ट में आवेदन करने के लिए समझाईश देने के निर्देश दिए। तहसीलदार शनि पैकरा ने बीमा क्लेम के संबंध में कोर्ट में अर्जी के लिए पीड़ित परिवार को समझाइश दिए जाने की जानकारी कलेक्टर साहू को दिए। कलेक्टर साहू ने अपेक्स और कृषि विभाग के अधिकारियों से केसीसी, धान बीज, केवायसी, आधार सीडिंग आदि के संबंध में जानकारी लिया। बैठक में साहू ने अपेक्स बैंक को किसानों को एटीएम कार्ड दिए जाने के संबंध में आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही से सिकलसेल बीमारी के संबंध में व्यापक जनजागरूकता के लिए कहा, ताकि वे विवाह के पूर्व अपने जीवनसाथी के चयन के पूर्व सिकलसेल की जांच कराकर इस बीमारी के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक व्यासनारायण साहू, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला प्रबंधक खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम सूर्यकांत शुक्ला, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, लीड बैंक अधिकारी सुरेश दामके, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका चंदेल, अनिल सोनवानी, बीईओ नरेश चौहान, एसडीओ पीएचई कमल कंवर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, तहसीलदार शनि पैकरा, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, पूनम तिवारी, कमलेश सिदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp