आज के मुख्य समाचार

03-Apr-2024 4:21:31 am
Posted Date

दर्दनाक हादसा : आटो सवार सात लोगों की मौत

  • -डंपर की टक्कर से हुई बड़ी दर्घटना
  • -मृतकों के परिवार में मचा हाहाकार
  • -कन्नौज, भरुआ सुमेरपुर व चित्रकूट के हैं मृतक
  • -एसपी ने घटना स्थल व अस्पताल पहुंच लिया जायजा

चित्रकूट  । डम्पर व आटो की आमने सामने भिड़ंत होने पर आटो में सवार सात लोगों की मौत हो गई। एक यात्री के गंभीर रूप से घायल होने पर रेफर किया गया है। घटना से जिले में सनसनी फैल गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों मेें कोहराम मच गया। पुलिस ने डम्पर और आटो को कब्जे में लिया है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। एसपी, अपर एसपी समेत भारी पुलिस बल घटना स्थल व अस्पताल पहुंचकर जरूरी प्रबंध कराया। डंपर चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया।
ये हृदयविदारक हादसा जिला मुख्यालय के अमानपुर में सवेरे करीब 5:40 बजे हुआ। बताया गया कि रेलवे स्टेशन से सवारियां बैठाकर बिना नंबर प्लेट की सीएनजी आटो चित्रकूट जा रही थी। इसी बीच भरतकूप की ओर से गिट्टी लादकर आ रहे डम्पर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे आटो में सवार कन्नौज जिले के गुलसरायगंज निवासी अनिरुद्ध कुमार (24) पुत्र शिवराज, अखिलेश (22) पुत्र हरिभान सिंह, ककरहा थाना तिरवां कन्नौज निवासी अतर सिंह पुत्र रामसेवक वर्मा, भरुवा सुमेरपुर निवासी धर्मेन्द्र सोनी (30) पुत्र स्व राम कुमार, बहन निधि सोनी (25), सुमित साहू (14) पुत्र सुनील, कोतवाली कर्वी क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी निर्भय कुशवाहा (23) पुत्र अखिलेश, अहमदगंज बेड़ीपुलिया निवासी सूरज (17) पुत्र प्रेमलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर आनन फानन पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने अनिरुद्ध कुमार, अखिलेश, अतर सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, निधि सोनी को मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों को गंभीर दशा के चलते प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में निर्भय व सूरज ने दम तोड़ दिया। घायल सुमित साहू को गंभीर दशा के चलते परिजन कानपुर इलाज को ले गए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी राजकमल, कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह समेत सीतापुर, शिवरामपुर, भरत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जिला अस्पताल जाकर परिजनों को ढाढस बंधाया है। घटना की जानकारी होने पर कन्नौज व भरुआ सुमेरपुर के मृतक व घायलों के परिजन मुख्यालय आए। घटना देख दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौप दिया।

 

Share On WhatsApp