आज के मुख्य समाचार

29-Mar-2024 4:46:04 am
Posted Date

एनआईए को मिली बड़ी सफलता, रामेश्वरम कैफे विस्फोट का आरोपी मुअज्जिल शरीफ गिरफ्तार

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुअज्जिल शरीफ को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के 18 ठिकानों पर छापेमारी के बाद की गई है। कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के 18 ठिकानों पर छापेमारी के बाद एनआईए की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
एनआईए ने कहा कि धमाके में संलिप्त फरार आरोपियों को पकडऩे के प्रयास जारी हैं। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को ब्लास्ट की वारदात को अंजाम देने वाला आतंकी पहले से एनआईए के केस में वांटेड था। एनआईए ने मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन ताहा पर 3-3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। वांटेड रहते हुए भी दोनों ने बम धमाके की वारदात को अंजाम दिया था।

 

Share On WhatsApp