छत्तीसगढ़

13-Feb-2019 11:12:09 am
Posted Date

भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देश

धमतरी , 13 फरवरी ।जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक तापमान में औसत रूप से हुई वृद्धि के कारण गत कुछ वर्षों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में अप्रैल से जून माह के दौरान भीषण गर्मी पडऩे एवं लू चलने इत्यादि की प्रवृत्ति होती है। इस वर्ष अप्रैल से तापमान बढऩे एवं भीषण गर्मी पडऩे की संभावना है। कलेक्टोरेट स्थित राहत शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में लू से बचाव एवं प्रबंधन हेतु आवश्यक जानकारी प्रदाय करने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07722-237779 है। 
बताया गया है कि सिर में भारीपन, दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर, उल्टी आना और कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना इत्यादि लू के लक्षण हैं। इससे बचाव के लिए बहुत अनिवार्य न हो तो घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांधना और पानी की मात्रा अधिक पीना चाहिए। अधिक पसीना आने की स्थिति में ओ.आर.एस. घोल पीना चाहिए। प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से नि:शुल्क परामर्श लिया जा सकता है।    

Share On WhatsApp