छत्तीसगढ़

13-Feb-2019 11:09:09 am
Posted Date

पुलिस कप्तान की अनोखी मुहिम : थानों में जब्त कबाड़ वाहनों को इकट्ठा कर रखवाया पुलिस मैदान में

बिलासपुर, 13 फरवरी । नए पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के कार्यभार संभालने के बाद बिलासपुर पुलिस ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है। अलग-अलग मामलों में थानों में जिन वाहनों की ढेर लग चुकी थी उन्हें सभी थानों से इकट्ठा कर पुलिस मैदान में रखा गया है ,इनमें से कोई वाहन चोरी चली गई थी,तो किसी को दुर्घटना के बाद जप्त किया गया था, तो कोई और वाहन किसी और वजह से राजसात की गई थी, लेकिन अब पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा और एसपी विजय अग्रवाल की पहल पर उन्हें उनके असली वारिसो तक पहुंचायी जा रही है ,इसके लिए अलग अलग मेक के वाहनों के पृथक से इंजन नंबर ,चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सूची तैयार की गई है ताकि वाहन के मालिक आसानी से अपने वाहन की पहचान कर सकें। आओ और अपने वाहन ले जाओ वाली इस मुहिम में कोई भी , वाहन के जरूरी दस्तावेज और पहचान दिखाकर कर अपने वाहन हासिल कर सकता है। रोज बड़ी संख्या में लोग मैदान में इन वाहनों को देखने पहुंच रहे हैं और हर दिन कुछ लोगों को उनके दुपहिया वाहनों सौंपे जा रहे हैं।
पूरे जिले भर से इक_ा किये गए वाहनों को पुलिस मैदान में रखा गया है ।अब तक दर्जनों लोग अपने वाहन ले जा चुके हैं। वहीं पुलिस अधिकारी भी वाहनो की पहचान कर उन्हें उनके मालिको तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं । विभाग इस बात की भी तैयारी कर रहा है कि किसी एक दिन थोक में वाहन मालिकों को उनके वाहन सुपुर्द की जाए। जिन्हें भी अपना वाहन वापस मिल रहा है उनके चेहरे की खुशी बयां कर रही है कि उन्हें भी शायद इस बात की उम्मीद भी नहीं थी। इसलिए हर कोई पुलिस के इस अभियान की जी खोलकर तारीफ कर रहा है ।पुलिस अधिकारी भी ऐसे वाहनों के वारिसों की प्रतिक्रिया को खुद पहुंचकर जान रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्यवाही 20 फरवरी तक चलाई जाएगी जिसके बाद शेष बचे सभी वाहनों को लावारिस घोषित कर दिया जाएगा और फिर उनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसलिए इस पूरी प्रक्रिया में शहर के कबाड़ी और पुराने वाहनों का कारोबार करने वाले भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 

Share On WhatsApp