आज के मुख्य समाचार

21-Mar-2024 2:52:08 am
Posted Date

स्टार्टअप महाकुंभ में मोदी बोले: भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया... इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है। भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं।
स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं। कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है,और यही सपने हैं, यही शक्ति है,इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा। मोदी ने कहा, हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं... कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है... और यही सपने हैं, यही शक्ति है... इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ... 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है। बीते दशकों में भारत ने ढ्ढञ्ज और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, स्टार्टअप महाकुंभ भारत के अभिनव प्रतिभा, कैन डू स्पिरिट और प्रभाव करने की प्रबल इच्छा शक्ति का एक प्रतीक है। 21वीं सदी स्टार्टअप की सदी है और स्टार्टअप इसे भारत की सदी बनाएगा, ये मेरा पक्का विश्वास है।

 

Share On WhatsApp