छत्तीसगढ़

13-Feb-2019 10:52:37 am
Posted Date

कर्ज बांटे गए चार करोड़, वसूली हुई एक करोड़ की

जगदलपुर, 13 फरवरी । बस्तर में ऋण लेकर उसे ना पटाने की जो परंपरा पूर्व से चल रही है। उसी के अंतर्गत स्थानीय जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति में भी यही दृश्य दिखाई पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार इस समिति ने पिछले 11 सालों में 180 बेरोजगार युवक-युवतियों को स्व रोजगार के लिए लगभग 4 करोड़ 45 लाख 38 हजार 279 रुपए ऋ ण दिया था, लेकिन अब तक मात्र 1 करोड़ 44 लाख 4 हजार 298 रुपए की वसूली ही हो पाई है। 
उल्लेखनीय है कि बेरोजगार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्प संख्यक व पिछड़ा वर्ग के लोगों को 5 वर्ष के लिए 1-1 लाख रुपए तक 6 प्रतिशत ब्याज दर पर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण दिया जाता है। युवक -युवती को रोजगार देने के लिए राज्य शासन द्वारा एक निर्धारित ब्याज दर पर ऋ ण उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना राज्य शासन द्वारा जिले में 2001 से योजना संचालित की जा रही है। जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति के माध्यम से विभाग द्वारा 2001 से 2017 तक 180 बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए ऋण दिया गया है । 
इस संबंध में जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति की कार्यपालन अधिकारी एस श्रीवास ने कहा कि 4 करोड़ 45 लाख रुपए एक साल का बकाया नहीं है यह 2001 से लेकर 2017 तक की राशि है। समय पर कर्ज वसूली नहीं होने से इतनी राशि बकाया है। बकाया राशि वसूलने कर्जदारों को आरआरसी जारी किया गया था। पुलिस से सहयोग लेकर एक करोड़ 44 लाख रुपए वसूले हैं। 
जिले में अंत्यावसायी विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ रुपए वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके पूरा न होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कर्ज की वसूली एक ही फील्ड आधिकारी के द्वारा कराई जाती है। जिससे यह अधिकारी समय पर किसी के पास भी नहीं पहुंच पाता और वसूली नहीं हो पाती है। 

Share On WhatsApp