आज के मुख्य समाचार

16-Mar-2024 2:08:14 am
Posted Date

मनी लांड्रिंग केस में ईडी का एक्शन, बीआरएस नेता कविता गिरफ्तार

हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की तेलंगाना विधानपरिषद सदस्य के. कविता के आवास पर छापा मारा। ईडी की टीम ने कविता के बंजारा हिल्स स्थित आवास पर तलाशी ली। इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सूत्रों के अनुसार, कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ला जा रही हैं। कविता पर ईडी की कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। 
कविता की गिरफ्तारी के बाद वकील भारत कुमार ने बताया कि ईडी की कार्रवाई के संबंध में उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि संपर्क करने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की तरफ से उन्हें कार्रवाई और तलाशी के बारे में जानकारी नहीं दी गई।
कविता के घर श्वष्ठ की कार्रवाई की जानकारी मिलते केसीआर उनके घर पर पहुंचे, लेकिन अफसरों और ष्टक्रक्कस्न ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया। ्यष्टक्र ने जांच अधिकारी से सवाल पूछा कि कविता को बिना ट्रांजिट वारंट के कैसे गिरफ्तार किया गया है।

 

Share On WhatsApp