व्यापार

11-Mar-2024 5:07:44 am
Posted Date

इस सप्ताह 27 भारतीय स्टार्टअप ने 30.87 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई

नई दिल्ली  । भारत में कम से कम 27 स्टार्टअप ने इस सप्ताह लगभग 30.78 करोड़ डॉलर जुटाए, जिसमें 17 शुरुआती चरण और सात विकास-चरण वाली कंपनियां शामिल हैं। लगभग 32 शुरुआती और विकास-चरण वाले स्टार्टअप ने पिछले सप्ताह 38.4 करोड़ डॉलर से अधिक जुटाए। सत्रह प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप ने लगभग 16.68 करोड़ डॉलर जुटाए, जैसे कि एमपॉकेट, इमा, हंच और रोजाना व अन्य। दिल्ली-एनसीआर स्थित स्टार्टअप्स ने 10 सौदों के साथ फंडिंग का नेतृत्व किया, इसके बाद 9 सौदों के साथ बेंगलुरु का स्थान रहा।
डिजिटल ऋण देने वाले प्लेटफॉर्म एमपॉकेट ने बीपीईए क्रेडिट के निजी क्रेडिट प्लेटफॉर्म से 500 करोड़ रुपये (लगभग 60 मिलियन डॉलर) की ऋण पूंजी जुटाई। एमपॉकेट ने कहा कि फंड का उपयोग कैरियर एक्सेलेरेटर और बीमा वर्टिकल में उत्पाद विकास में तेजी लाने के साथ-साथ अपने 2.4 करोड़ पंजीकृत ग्राहक आधार से बढ़ती क्रेडिट मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा। ग्रामीण ई-कॉमर्स स्टार्टअप रोजाना को नवीनतम फंडिंग राउंड में 2.25 करोड़ डॉलर मिले। इस दौर का नेतृत्व निवेश फर्म बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स (बीआईआई) ने किया, जिसमें वीसी फर्म फायरसाइड वेंचर्स और मौजूदा निवेशकों की भागीदारी थी।
रोजाना के सीईओ और सह-संस्थापक अंकुर दहिया ने एक बयान में कहा, इस फंडिंग के साथ हम नए जिलों तक पहुंचने और ग्रामीण समुदायों को आवश्यक उत्पादों तक पहुंच के साथ सशक्त बनाने के लिए अपने लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला बुनियादी ढांचे का निर्माण जारी रखेंगे। जेनेरेटिव एआई समाधान प्रदाता ईएमए ने 2.5 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड और एक नए यूनिवर्सल एआई कर्मचारी के लॉन्च की घोषणा की। वित्त मंत्रालय ने भारतीय अर्थव्यवस्था की अपनी नवीनतम समीक्षा में कहा कि भारत में 1.14 लाख से अधिक स्टार्टअप ने अब तक 12 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की हैं।
00

Share On WhatsApp