आज के मुख्य समाचार

11-Mar-2024 5:04:01 am
Posted Date

जौनपुर में कार- ट्रक भिड़न्त में सात लोगो की मौत

 जौनपुर ।  जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर केराकत तिराहे पर बीती रात लगभग ढाई बजे हुई एक घटना में बिहार से प्रयागराज लडक़ी देखने एक ही कार में सवार होकर जा रहे एक ही परिवार के सदस्यों से भरी कार उस समय दुर्घटना का षिकार हों गयी जब  जौनपुर से केराकत की तरफ जाने के लिए मुड़ी और तेज रफ्तार ट्रक ने कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। कार के परखचे उड़ गये और घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों  ने घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर जबकि एक बालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया तथा की हालत गंभीर बनी है। बताते है कि बिहार के सीतामढ़ी निवासी गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ सात सीटर कार से परिवार के ही किसी सदस्य की शादी के लिए लडक़ी देखने प्रयागराज के झूंसी जा रहे थे।  जब उनकी कार केराकत तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक केराकत की तरफ जाने के लिए मुड़ गया। परिाम स्वरुप ट्रक ने कार में चालक की साइड से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के फलस्वरूप कार लगभग 10 मीटर तक ट्रक के आगे घिसटती चली गई।   सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने छह को  मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोडक़र फरार हो गए। तीन लोगों को इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां 8 वर्षीय युग शर्मा भी दम तोड़ दिया। मृतकों में अनीश शर्मा 35 वर्ष पुत्र गजाधर शर्मा , गजाधर शर्मा 60 वर्ष पुत्र लक्ष्मण शर्मा , जवाहर शर्मा 57 वर्ष पुत्र राम प्रताप , गौतम शर्मा 17 वर्ष पुत्र जवाहर शर्मा, सोनम 34 वर्षीया पत्नी बजरंगी शर्मा, रिंकी शर्मा 32 वर्षी पत्नी पवन शर्मा है। घायलों में जीतू शर्मा 25 वषीर्य पुत्र अवधेश शर्मा मीना देवी 40 वर्षी पत्नी गजाधर  जीवन मौत के बीच में जूझ रहे हैं वही दोनों गाडिय़ों को पुलिस अपने कब्जे में ले किलसा  है बताया जाता है कि सभी स्टेशन रोड रीगा थाना क्षेत्र के जिला सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले हैं । ज्ञात हो कि उक्त तिराहे पर दूर से यह पताद नहीं लगता सडक़ दो तरफ से मुड़ रही है, इसी चक्कर में अब तक दर्जनों घटनायें हो चुकी है और तमाम लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन आज तक सडक़ की दो तरफा स्थिति बताने के लिए कोई चिन्ह अथवा संकेतक नहीं लगाया गया है। यह क्षेत्र दुर्घटना बाहुल्य है और आये दिन ऐसी घटनायें होती है लेकिन इस पर नियंत्रण के लिए कोई सार्थक प्रयास आज तक नहीं किया गया।

 

Share On WhatsApp