आज के मुख्य समाचार

09-Mar-2024 2:31:23 am
Posted Date

शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, झंडे से टकराया हाईटेंशन तार; 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलसे

कोटा । राजस्थान के कोटा शहर में कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब महाशिवरात्रि पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान हादसा हो गया। हाइटेंशन वायरल की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए। एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी बच्चों को एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिव बरात में कई बच्चे धार्मिक झंडे लेकर चल रहे थे। इस दौरान एक झंडा हाइटेंशन लाइन से टच हो गया। इससे यह हादसा हो गया। प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है। आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया एक बच्चा 70 प्रतिशत और एक 50 प्रतिशत झुलस गया है। शेष बच्चे 10 प्रतिशत तक झुलसे हैं। बच्चों की उम्र नौ से 16 साल बताई जा रही है।
इस घटना पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने दुख जाहिर किया है। वे बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद देने की बात कही है। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की। उन्होंने यह भी कहा कि जरुरत हुई तो बच्चों को इलाज के लिए जयपुर ले जाया जाएगा।
0

Share On WhatsApp