आज के मुख्य समाचार

08-Mar-2024 1:15:58 am
Posted Date

नोटों के ढेरों ने सबको चौंकाया, डीआरआई के आपरेशनों में सोने का भंडार भी बरामद

नई दिल्ली । राजस्व खुफिया निदेशालय को तीन आपरेशनों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इन आपरेशनों में 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए जबकि कार्रवाई के दौरान सोने और नकदी की खेप बरामद हुई। ये आपरेशन अररिया, मुंबई, मथुरा और गुरुग्राम में चलाए गए। कार्रवाई के दौरान 40 किलो विदेशी सोना, छह किलो चांदी और 5.43 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई।
आरोपियों से पूछताछ जारी है और कई खुलासे होने की संभावना है। नकदी और सोने से जुड़े दस्तावेजों की जांच से पता चल पाएगा कि ये पैसा कहां से आया और कहां जाना था। इस पैसे का असली मालिक कौन है। बताया जाता है तीनों आपरेशनों के बारे में काफी समय से तैयारी चल रही थी। जब डीआरआई की सूचना पुख्ता हुई तभी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

 

Share On WhatsApp