आज के मुख्य समाचार

08-Mar-2024 1:13:35 am
Posted Date

विश्वप्रसिद्ध संगमेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के पर्व का शुभारंभ

पिहोवा ।  विश्वप्रसिद्ध श्री संगमेश्वर धाम अरुणाय में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैडीकल कैम्प का शुभारंभ सचिव पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी महंत विश्वनाथ गिरी द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए सेवादल प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि इस मैडीकल कैम्प में 7 से 8 मार्च तक मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएंगी और 8 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि रक्तदान अवश्य करें, जिससे किसी की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने बताया कि श्री संगमेश्वर धाम प्रांगण में 7 गरीब कन्याओं की शादियां की गई,जिन्हें हर सम्भव सामान भी दान किया गया। शिव त्रयोदशी 7 मार्च को ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो चुका है और शिवलिंग दर्शन के लिए पर्ची सिस्टम शुरू किया गया है, इसीलिए हर श्रद्धालु दर्शनों के लिए पर्ची अवश्य कटवाए। है।
श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो इसीलिए करीबन 300 से ज्यादा सेवादार दिन रात लगे हुए हैं। इस मौके पर लाडी पाल,परमजीत सिंह, डा. अवनीत वड़ैच, राजपाल कश्यप, जय नारायण शर्मा, लाभ सिंह, शम्भूदत गौतम, गोल्डी शर्मा आदि मौजूद थे।

 

Share On WhatsApp