छत्तीसगढ़

11-Feb-2019 12:46:28 pm
Posted Date

बिलासपुर रूट पर दोहरीकरण का कार्य, नर्मदा सहित कई ट्रेनें 5 मार्च तक रद्द

बिलासपुर, 11 फरवरी । बिलासपुर रेलखंड में दोहरीकरण कार्य के चलते रेल प्रशासन ने नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों को आगामी 4 व 5 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. जबलपुर होकर बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस
सोमवार 11 फरवरी से 5 मार्च तक रद्द रहेगी. इसी तरह इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रे को भी रद्द कर दिया है. इसके अलावा चार अन्य
ट्रेनों को भी 4 व 5 मार्च तक रद्द किया है. बिलासपुर रेल मंडल के खोदरी-अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइनों के दोहरीकरण के चलते
ट्रेनें रद्द की गई है. अचानक ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. 
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
रेलवे के मुताबिक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस व भोपाल-चिरमिरी स्लीपर कोच एक्सप्रेस को 11 फरवरी से 4 मार्च तक, बिलासपुर-भोपाल एक्स. व चिरमिरी-भोपाल स्लीपर कोच एक्सप्रेस को 11 फरवरी से 5 मार्च तक रद्द कर दिया है.
नर्मदा एक्सप्रेस के यात्री परेशान
इधर, रविवार को इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस (18233) को बिना पूर्व सूचना के अचानक रद्द कर दिया. इसके कारण ऐनवक्त पर यात्रियों को परेशान होना पड़ा. रेलवे की तरफ से पूर्व में ट्रेन को रविवार से रद्द करने की जानकारी नहीं दी थी. इसके कारण दर्जनों यात्रियों ने ट्रेन के चलने से एक दिन पहले तक रिजर्वेशन कराए थे, लेकिन रविवार दोपहर को अचानक ट्रेन का स्टेटस रद्द दिखाने लगा. 
जबलपुर- इंदौर इंटरसिटी पहले ही हो चुकी बंद इंदौर-बिलासपुर को रद्द करने के बाद अब इंदौर आने-जाने वाले पैसेंजर के लिए सिर्फ एक ही ओवरनाइट एक्सप्रेस रह गई है. पहले जबलपुर से इंदौर के बीच तीन ट्रेनें चलती थीं, जिसमें ओवरनाइट, नर्मदा एक्सप्रेस के अलावा
इंदौर इंटरसिटी थी. रेलवे ने डेढ़ साल पहले बीना-गुना होकर चलने वाली जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी को बंद कर दिया. अब नर्मदा एक्सप्रेस को पांच मार्च तक के लिए रद्द किया गया है. ऐसे में अब सिर्फ ओवरनाइट ट्रेन ही इंदौर जाने के लिए रह गई है, लेकिन इसमें लंबी वेटिंग होती है.

Share On WhatsApp