छत्तीसगढ़

11-Feb-2019 12:39:59 pm
Posted Date

रेलवे सहित कई शासकीय विभागों पर 3676.66 करोड़ रूपये की विद्युत देयक राशि लंबित

0-विद्युत देयकों की बकाया राशि वाले सभी विभागों को भुगतान हेतु नोटिस जारी-मुख्यमंत्री
रायपुर, 11 फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षीविधायक धर्मजीत सिंह द्वारा विधानसभा में लिखित प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया है कि रेलवे सहित अन्य शासकीय विभागों पर विद्युत देयक के रूप में 31 दिसंबर 2018 की स्थिति तक 3676.66 करोड़ रूपये की राशि वसूली लंबित है। विद्युत देयकों के लंबित प्रकरणों में रेलवे एवं सीएसपीडीसीएल ने आपसी सहमति से ट्रेक्शन बिन्दुओं पर विद्युत देयक से संबंधित विवाद के निपटारे पर आपूर्ति से संबंधित अनुबंध के प्रावधानों के अनुपालन में विवाद के समाधान हेतु तीन सदस्यीय आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल  गठित किया गया है, जिस पर आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल  की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 
मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में यह भी बताया है कि अन्य शासकीय विभागो के कनेक्शनों के विद्युत देयकों की बकाया राशि की वसूली हेतु संबंधित कार्यालय द्वारा पत्राचार-नोटिस जारी किये जाते है एवं विद्युत देयकों के भुगतान हेतु व्यक्तिगत संपर्क भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्युत देयकों की बकाया राशि वाले सभी विभागों को भुगतान हेतु नोटिस जारी कर दी गई है। 

Share On WhatsApp