छत्तीसगढ़

11-Feb-2019 12:36:41 pm
Posted Date

पुलिस अकादमी की पहल : संवेदनशीलता का मर्म समझाने मानवीय संवेदनाओं पर हुआ मंचन

रायपुर, 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी के प्रशासनिक भवन के सभागार में कल प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को नाट्य और अभिनय विधा के माध्यम से संवेदनशीलता का मर्म समझाने के लिए अभिनव रायपुर संस्था द्वारा मानवीय संवेदनाओं से जुड़े कविताओं के दृश्य पाठ का मंचन किया गया। 
योग मिश्रा द्वारा निर्देशित इस एकल दृश्य पाठ में बहु चर्चित कविताओं के माध्यम से संजीव मुखर्जी ने अपने सशक्त अभिनय से प्रशिक्षु अधिकारियों को द्रवित कर दिया। दृश्य पाठ के माध्यम से बताया गया कि कैसे एक पुलिस के व्यक्ति को अपने सख्त ड्यूटी के दौरान अपने जीवन में दया, करूणा, प्रेम, आनंद और संवेदनशीलता के भाव को बनाए रखना चाहिए। 
इस अवसर पर अकादमी के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुसंगीता पीटर्स, उप पुलिस अधीक्षक आर.एस. द्विवेदी, कम्पनी कमांडर हरीश तिवारी, नाट्य अभिनय से जुड़े कलाकार और प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp