आज के मुख्य समाचार

11-Feb-2019 12:34:11 pm
Posted Date

ज्वेलर्स दुकान से लाखों की हुई चोरी में हुआ खुलासा

०-उड़ीसा से पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित पांच को किया गिरफ्तार
०-चोरों को पकडऩे वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने किया पुरस्कृत 
०-अन्य अधिकारियों ने भी पुलिस टीम को दिया नगद पुरस्कार 

रायपुर, 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना स्थित सिदार्थ चौक के पास ज्वेलर्स दुकान से चोरों ने लाखों रुपये की सोने ,चांदी के जेवर व नगदी रुपये चोरी किये जाने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई थी। चोरों ने 1 व 2 फरवरी की दरम्यानि रात छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स से  सोने व चांदी की जेवर सहित नगदी रुपये दुकान में लगे ताले को काटकर चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज किया गया था। घटना के बाद पुलिस की टीम ने चोरों को पकडऩे के लिये घटना स्थल के आस-पास लगे केमरों की फुटेज निकालकर जांच में लिया था। जांच के दौरान कड़ी दर कड़ी जोड़ते पुलिस चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल किया। पकड़े गये आरोपियों से नगदी सहित 76 लाख रुपयें की जेवर व एक मोटरसाकिल बरामद किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा स्थित छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में चोरों ने चैनलगेट तोडक़र शटर में लगे ताले को एक्सल ब्लेड से काट ज्वेलरी शॉप में रखी बड़ी मात्रा में सोने व चांदी के जेवर व नगदी रुपये लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिये पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर मामले में जांच करने पर पता चला की चोरी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड उड़ीसा का रहने वाला है वह राजधानी में रहकर पहले रेंकी कर रहा था व उड़ीसा से अन्य आरोपियों को बुलाकर ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये की सोने व चांदी की गहने सहित नगदी रुपये लेकर फरार हो गये। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपियों को उड़ीसा से गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो 67 ग्राम सोना व 4 किलों 75 ग्राम चांदी सहित नगदी 6 लाख 50 हजार रुपये जप्त किया है। पकड़ गये आरोपियों में निवासी बीएसयूपी टिकरापारा सागर नायक 21वर्ष व ल्क्षमण छुरा 29 वर्ष निवासी बघूमोड़ा बलांगीर उड़ीसा एवं सोना उर्फ बिलवा 30 वर्ष ग्राम देहली थाना सिंदेकला उड़ीसा,मुच्ची मेहर 26 वर्ष निवासी गोहेरापदर उड़ीसा व एक आपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।  चोरी के मामले को सुलझाने में शामिल पुलिस टीम को डीजीपी ने 50 हजार रुपये व आईजी ने 15 हजार व पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये के पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी है। गिरफ्तार किये गये आरोपी पहले भी मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके है। पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों से अन्य मामलों में पतासाजी करने में लगी हुई है। 

Share On WhatsApp