आज के मुख्य समाचार

03-Mar-2024 3:31:23 am
Posted Date

बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट : सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा आया सामने- एआई की मदद से पहचान करेगी पुलिस

बेंगलुरु । बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में हुए आईडी ब्लास्ट में 10 लोग घायल हो गए हैं। कैफे में हुए ब्लास्ट की लेटेस्ट वीडियो भी सामने आई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख सका। ऐसे में पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से आरोपी की पहचान करेगी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी 25 से 30 साल का शख्स है।
कर्नाटक के डी शिवकुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। सीसीटीवी में कैप्चर उसके चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है। इससे उसे ट्रैक किया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मास्क लगाए हुए एक व्यक्ति कैफे के पास बस से उतरता है और 11:30 बजे कैफे में दाखिल होता है। इसके बाद वह इडली ऑर्डर करता है, काउंटर पर पेमेंट करके टोकन लेता है। इसके बाद 11:45 बजे एक बैग को डस्टबिन के पास रखकर चला जाता है। एक घंटे बाद इसी बैग में टाइमर के जरिए धमाका किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज अभी सामने नहीं आया है। जो सीसीटीवी फुटेज और फोटोज अभी सामने आए हैं, वो भी आधिकारिक सोर्स से नहीं मिले हैं। ये सोशल मीडिया पर हैं।
0

Share On WhatsApp