Posted Date
ग्रेटर नोएडा ,11 फरवरी । दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरा होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पेट्रोलियम क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘पेट्रोटेक 2019’ के उद्घाटन के लिए देरी से पहुंचे।
मोदी को यहां सुबह 9.30 बजे उद्घाटन सत्र के लिए आना था, लेकिन वह करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे। इस कारण मंच पर मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोलने का मौका नहीं मिल सका और अपना भाषण समाप्त करने के बाद श्री मोदी धन्यवाद ज्ञापन का मौका दिये बिना ही चले गये। इसके बाद उनका अगला कार्यक्रम वृंदावन में था और वह उसके लिए देर हो रहे थे।
आयोजकों ने बताया कि मध्य दिल्ली में कोहरे के कारण प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने में देरी हुई और इसी वजह से वह यहां देरी से पहुंचे।
Share On WhatsApp