आज के मुख्य समाचार

11-Feb-2019 12:29:14 pm
Posted Date

2003 मुंबई धमाके के दोषी मोहम्मद सईद की नागपुर के अस्पताल में मौत

नई दिल्ली,11 फरवरी । 2003 में हुए मुंबई सीरियल बम धमाकों के आरोपी मोहम्मद हनीफ सैयद की अस्पताल में मौत हो गई। इस हमले के आरोप में हनीफ सईद को मौत की सजा सुनाई गई थी। 
हनीफ सैयद नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद था। जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक रानी भोसले ने बताया कि सैयद की शनिवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डेढ़ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। भोसले ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का पता चल सकेगा। उसके रिश्तेदारों की मौजूदगी में सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पडऩे से उसकी मौत हुई। 
बता दें कि 23 अगस्त, 2003 को गेटवे ऑफ इंडिया और झावेरी बाजार में दो बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 52 लोग मारे गए थे और 244 घायल हुए थे। मामले में सैयद, उसकी पत्नी फहमीदा और अशरत अंसारी को पोटा कोर्ट ने 2009 में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी। 

Share On WhatsApp