छत्तीसगढ़

04-Jul-2018 5:39:45 pm
Posted Date

मानसरोवर यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के 13 तीर्थयात्री फंसे

रायपुर। छत्तीसगढ़ से मानसरोवर यात्रा पर गए 13 तीर्थयात्री खराब मौसम के चलते फंस गए हैं। सभी तीर्थयात्री जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के तिल्दा नेवरा ब्लॉक के हैं। बताया जा रहा है कि सभी तीर्थयात्री मानसरोवर की यात्रा पूरी कर वापस लौट रहे थे। तभी खराब मौसम के चलते वे नेपाल-तिब्बत सीमा पर फंसे हुए हैं। तीर्थयात्रियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी तीर्थयात्री 24 जून रविवार को दिल्ली होकर काठमांडू पहुंचे थे। मानसरोवर यात्रा पूरी कर वे रविवार एक जुलाई को वापस काठमांडू के लिए निकले थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे वहीं फंस गए। हालांकि यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है, लेकिन उनकी वापसी के लिए फिलहाल कोई इंतजाम नहीं हो पाया है। तिल्दा से मानसरोवर की यात्रा पर गए प्रदीप अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, अशोक पटेल, संतोष शर्मा के मुताबिक उन्होंने मानसरोवर की यात्रा तो पूरी कर ली है, लेकिन वापसी में ये लोग पिछले तीन दिनों से तिब्बत और नेपाल की पहाडिय़ों के बीच हिल्सा में रुके हुए हैं। खाने-पीने की व्यवस्था तो सरकार ने की है, लेकिन उनको वहां से निकालने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे वे काफी परेशान हैं। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि यात्रियों की मदद के लिए 11 हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं, लेकिन वहां एक भी हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा है। एक बारह सीटर प्लेन को जरूर भेजा गया है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वो उड़ान नहीं भर पा रहा है।

Share On WhatsApp