आज के मुख्य समाचार

11-Feb-2019 12:23:02 pm
Posted Date

दबाव की समस्या के कारण एआई एक्सप्रेस के यात्रियों की नाक से निकला खून

नईदिल्ली ,11 फरवरी । ओमान की राजधानी मस्कट से केरल के कालीकट आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार को कम दबाव की समस्या के कारण चार यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा. विमान कंपनी ने यह जानकारी दी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मस्कट एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा. इस विमान में 185 यात्री सवार थे.
इस मामले को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बयान जारी कहा कि ‘विमान में दबाव संबंधी समस्या आने के बाद उसे बे में वापस ले जाया गया. इस बयान में साथ ही बताया गया कि इस समस्या के कारण चार यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा, जिनका एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज किया और फिर उन्हें यात्रा के लिए स्वस्थ घोषित कर दिया.
इसमें बताया गया कि विमान में मौजूद कुछ अन्य यात्रियों को भी असहजता महसूस हुई. उन्होंने कान में दर्द की शिकायत की थी, हालांकि विमान के नीचे उतरने के बाद वे भी स्वस्थ महसूस करने लगे.
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के मुताबिक, उड़ान संख्या आईएक्स-350 में तीन शिशुओं सहित कुल 185 यात्री सवार थे. यह बोइंग 737-8 का विमान था.

Share On WhatsApp