आज के मुख्य समाचार

26-Feb-2024 5:06:48 am
Posted Date

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक चिप अनिवार्य करेगा नेपाल, आपात स्थिति में मददगार होगी साबित

काठमांडू । नेपाल जल्द ही विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले सभी पर्वतारोहियों के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक चिप ले जाना अनिवार्य कर देगा। यह चिप चढ़ाई के दौरान किसी भी आपात स्थिति में बचाव अभियान में मददगार प्रमाणित होगी। पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने कहा कि इस चिप की कीमत 10 से 15 डालर (828 से 1243 भारतीय रुपये के आसपास) होगी। इस वर्ष वसंत ऋतु से सरकार ऐसी चिप को अनिवार्य बनाने की दिशा में नियम बनाएगी। वसंत ऋतु से ही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू होती है। भारत और नेपाल समेत विश्व भर से हजारों पर्वतारोही 8,849 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए पहुंचते हैं।
सागरमाथा के नाम से ज्ञात इस शिखर तक कई लोग पहुंच जाते हैं। इस क्रम में दुर्घटना या अन्य कारण से कई की जान चली जाती है अथवा चढऩे-उतरने के दौरान पर्वतारोही गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। नेपाल सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 1953 से अभी तक 300 लोगों की जान जा चुकी है। नेपाली अधिकारियों ने कहा कि 2023 के वसंत ऋतु में 22 मई तक माउंट एवरेस्ट पर अभियानों के दौरान चार नेपाली, एक भारतीय और एक चीनी समेत 12 पर्वतारोहियों की मौत हो गई।

 

Share On WhatsApp