आज के मुख्य समाचार

10-Feb-2019 12:02:20 pm
Posted Date

भारत बांग्लादेश के साथ साझेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है: सुषमा

नयी दिल्ली,10 फरवरी । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत बांग्लादेश को अधिकतम संभव सहायता देने के लिए हमेशा तैयार है क्योंकि समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश भारत के राष्ट्रीय हित में है। शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश संयुक्त परामर्श समिति (जेसीसी) की पांचवीं बैठक स्वराज ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि दोनो पक्ष आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सहयोग बढ़ाने समेत रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाना जारी रखेंगे। स्वराज ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन के साथ जेसीसी बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ साझेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। स्वराज ने कहा, ‘‘मैं दोहराना चाहती हूं कि भारत प्रधानमंत्री शेख हसीना के विकास एजेंडा के पूर्ण समर्थन में खड़ा है। हम अधिकतम संभव सहायता देने के लिए हमेशा तैयार हैं क्योंकि समृद्ध, सुरक्षित और प्रगतिशील बांग्लादेश भारत के प्रत्यक्ष राष्ट्रीय हित में है।’’

Share On WhatsApp