व्यापार

06-Feb-2024 2:31:51 am
Posted Date

दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद इंडिगो के शेयर ऑल टाइम हाई पर

नईदिल्ली। इंडिगो की मूल कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन, कंपनी द्वारा दिसंबर तिमाही के मजबूत आंकड़ों की रिपोर्ट के बाद बीएसई पर 3301.40 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई।
सोमवार सुबह 9:56 बजे कंपनी का शेयर 4.45 फीसदी या 139.15 रुपये की तेजी के साथ 3266.15 रुपये पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में एविएशन कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा 15 गुना बढक़र 2998 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि में इसका रेवेन्यू भी 30.1 फीसदी बढ़ा।
एविएशन कंपनी द्वारा दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य को 3745 रुपये से बढ़ाकर 4145 रुपये कर दिया है।
विमानन दिग्गज इंडिगो ने शुक्रवार को अपनी दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने ?2,998 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,418 करोड़ रुपये था।
इस बीच, परिचालन से राजस्व बढक़र ?19,452 करोड़ हो गया।
हवाई यात्रा के लिए मजबूत मांग से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कम लागत वाली विमानन कंपनी इंडिगो के पास 358 विमानों का भारत का सबसे बड़ा एयरलाइन बेड़ा है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 62 प्रतिशत से अधिक है।
विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी को देश में हुए क्रिकेट विश्व कप के साथ-साथ लगातार त्योहारी और शादी के सीजऩ से काफी फायदा हुआ।
इंडिगो का राजस्व 30 प्रतिशत बढक़र 19,452 करोड़ रुपये हो गया, जिसका श्रेय विश्लेषकों ने किराए में बढ़ोतरी को दिया। इसका खर्च 22 प्रतिशत बढ़ गया क्योंकि ईंधन लागत – जो कुल का 40 प्रतिशत है -18 प्रतिशत बढ़ गई। हालांकि, विदेशी मुद्रा घाटा 91 प्रतिशत से अधिक कम हो गया।

 

Share On WhatsApp