छत्तीसगढ़

08-Feb-2019 11:38:37 am
Posted Date

मुठभेड़ में मारे गए पांच महिला और पांच पुरुष नक्सली, अब तक नही हो सकी है शिनाख्त

बीजापुर, 08 फरवरी ।  जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माढ़ में हुए गुरुवार को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था, वही इनके पास से 11 हथियार और भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया था । मारे गए सभी नक्सलियों के शव, हथियार और सामान जिला मुख्यालय लाया गया है, अब तक मारे गए किसी भी नक्सली की शिनाख्त नही हो पाई है । शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्डम की तैयारी किया जा रहा है । बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इंटेलिजेंस से पुख्ता सूचना मिली थी कि माढ़ में नक्सलियों की मिलिट्री और जनमिलिशिया टीमो की बड़ी ट्रेनिंग चल रहा है, उसी सूचना के आधार पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी को बुधवार की रात इंद्रावती नदी पार माढ़ के बोड़ला की ओर रवाना किया गया था । पुलिस की संयुक्त पार्टी के साथ गुरुवार सुबह 11 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई फायरिंग दोनो तरफ से चली । मुठभेड़ थमने के जवानों द्वारा घटना स्थल का सर्चिंग किया गया तो वहाँ नक्सलियों का केम्प था जहाँ बड़े नक्सलियों द्वारा मिलिशिया के सदस्यों को ट्रेनिंग  दिया जा रहा था । इस मुठभेड़ में 5 महिला और 5 पुरुष नक्सली मारे गए है वही उनके पास से 10 भरमार और एक 315 बार कट्टा सहित भारी मात्रा में विस्फोटक व सामान भी बरामद किया गया । उन्होंने आगे कहा कि इस मुठभेड़ में मारी गई एक महिला नक्सली की वर्दी में फ़ोटो बरामद किया गया है जिसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है । इस मुठभेड़ में बड़े हथियार नही मिलने के सवाल पर एसपी ने कहा कि जब कभी भी मुठभेड़ होती है नक्सली अपने बड़े कैडर के नक्सली और बड़े हथियारों को नक्सली हमेशा अपने साथ ले जाते हैं, जिसके कारण उनके शव और हथियार बहुत कम बरामद हो पाते है । चूंकि क्षेत्र नक्सलियों का आधार इलाका है इस कारण ज्यादा देर तक सर्चिंग कर पाना सम्भव नही हो पाया । जवानों को माढ़ जैसे क्षेत्र से सुरक्षित निकाल पाना सबसे बड़ी चुनौती थी, इस कारण अतिरिक्त बल भेज कर जवानों को सुरक्षित निकाला गया । आगे भी इस तरह के और भी अभियान चलाते हुए नक्सलियों को भगाने का प्रयास किया जाता रहेगा ।

Share On WhatsApp